CRIME

38 साल से हत्या के मामले में फरार अभियुक्त साधू के भेष में गिरफ्तार

Giraftaar aaropi

बांदा, 3 मार्च (Udaipur Kiran) ।थाना बिसंडा पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त बाबूलाल को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा पाए इस अपराधी को पुलिस ने मध्यप्रदेश के सतना जिले स्थित फलहारी आश्रम, चित्रकूट से गिरफ्तार किया। वह साधू का भेष धारण कर अपनी पहचान छुपाकर रह रहा था।

बाबूलाल पुत्र सिकदार, निवासी पल्हरी, थाना बिसंडा, जनपद बांदा, ने 30 जुलाई 1985 को जमीनी विवाद के चलते अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर कर पड़ोसी की हत्या कर दी थी। इस घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ था। घटना के बाद थाना बिसंडा में उसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 151/1985 दर्ज किया गया।

28 जुलाई 1986 को जिला एवं सत्र न्यायालय ने अभियुक्त को आजीवन कारावास और 2000 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई थी। बाद में उच्च न्यायालय ने उसे सशर्त जमानत दी, जिसमें समय-समय पर न्यायालय में उपस्थित होने के निर्देश थे। लेकिन बाबूलाल अदालत में पेश नहीं हुआ और फरार हो गया।

अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। पुलिस ने लगातार सुराग जुटाते हुए पता लगाया कि बाबूलाल फलहारी आश्रम, चित्रकूट (सतना, मध्यप्रदेश) में साधू के वेश में रह रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top