
राजगढ़,3 मार्च (Udaipur Kiran) । पचोर थाना क्षेत्र में दुकानों को लेकर चल रहे विवाद पर सोमवार दोपहर आठ से दस लोगों ने सर्राफा बाजार स्थित दुकान पर तोड़फोड़ कर दी, जिससे दुकान का शोकेस, एलसीडी सहित अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने मामले में चार नामजद सहित अन्य पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार सर्राफा व्यापारी राहुल सोनी ने बताया कि दुकान के सामने उसकी अन्य दुकानें है, जिन पर मनोज सोनी मालिकाना हक जमाते हुए ताला तोड़ रहा था, उसका वीडियो बनाने पर वह बिफर गया। कुछ समय बाद ही मनोज सोनी अपराधिक प्रवृति के लोगों को लेकर आया, जिन्होंने ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर गाली-गलौंज करते हुए तोड़फोड़ शुरु कर दी, जिससे दुकान में लगा शोकेस, एलसीडी सहित अन्य सामान टूट गया। पुलिस के पहुंचते ही आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने राहुल सोनी की रिपोर्ट पर मनोज सोनी, भारत गुर्जर, ममता सोनी, जसवंत सोनी सहित अन्य के खिलाफ धारा 333, 324(4), 296 सहित विभिन्न बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
