Haryana

पानीपत: बंद पड़े घर से लाखों का सामान व गहने चोरी

पानीपत, 3 मार्च (Udaipur Kiran) । पानीपत की वधावाराम कॉलोनी में स्थित एक घर में घुसकर चोर कीमती सामान लेकर रफूचक्कर हुए। घर में रहने वाली महिला पार्वती अपने बीमार पति संजय को रात में अस्पताल लेकर गई थी। सोमवार सुबह जब वे लौटे तो घर का ताला टूटा मिला। घर के अंदर जाकर देखा तो सोने-चांदी के जेवरात और कपड़े तक गायब थे। संजय ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

तहसील कैंप थाने में दी शिकायत में संजय ने बताया कि वह वधावा राम कॉलोनी का रहने वाला है। वह दो बेटों और तीन बेटियों का पिता है। चार बच्चों की शादी हो चुकी है। उसने सेक्टर 13-17 में शंकर टी स्टॉल के नाम से दुकान खोली हुई है। रात को वह अपनी दुकान पर था। रात करीब 9 बजे उसकी तबीयत खराब हो गई।

जिसके चलते उसकी पत्नी पार्वती घर को ताला लगाकर दुकान पर आ गई थी। परिवार के अन्य सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे। रात को किसी ने घर में चोरी कर ली और कीमती सामान चुरा कर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही पानीपत पुलिस ने मौका का दौरा करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top