Haryana

जींद : उपायुक्त व एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

परीक्षा केंद्र निरीक्षण के दौरान दिशा-निर्देश देते हुए डीसी।

जींद, 3 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला में दसवीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को नकल रहित संपन्न करवाने को लेकर उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा व एसपी राजेश कुमार ने सोमवार को गांव हाट के संवेदनशील परीक्षा केंद्र सहित गांव गंगोली, पिल्लूखेड़ा व निर्जन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को परीक्षाओं को शांतिपूर्ण व नकल रहित संपन्न करवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने परीक्षा केंद्रों पर सेंटर सुपरीटेंडेंट से भी फीडबैक लिया और कहा कि अगर स्टाफ या पुलिस बल की और ज्यादा जरूरत है तो इस संबंध में तुरंत प्रशासन को अवगत करवाएं। उन्होंने स्वयं भी परीक्षार्थियों की गतिविधियों का निरीक्षण किया। इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बनाए गए व्हाट्सअप ग्रुप पर भी जरूर सूचित करें, ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके। शांतिपूर्वक व नकल रहित परीक्षा के लिए प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top