Haryana

समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों को पूरा करना मानव का सामाजिक धर्म : प्रो. नरसी राम बिश्नोई

रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते कुलपति प्रो. नरसी राम  बिश्नोई।

गुजविप्रौवि में दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य पर लगाया गया रक्तदान शिविर

हिसार, 3 मार्च (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों

को पूरा करना मानव का सामाजिक धर्म है। रक्तदान एक महान सामाजिक और पुण्य का कार्य

है। हमें अपने जीवन काल में जब भी संभव हो रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई सोेमवार को विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा

योजना के सौजन्य से आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

यह रक्तदान शिविर 10 मार्च को विश्वविद्यालय में 10 मार्च को होने वाले दीक्षांत समारोह

के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी

मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि गुजविप्रौवि गुरु

जम्भेश्वर जी महाराज के सिद्धांतों पर चलते हुए अपने सामाजिक कार्यों को बखूबी पूरा

कर रही है। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना को बधाई दी तथा कहा कि आपका किया हुआ रक्तदान

किसी को नई जिंदगी दे सकता है। रक्तदान करने से कोलेस्ट्रॉल स्तर कम होता है, जिससे

हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है। रक्त सबसे कीमती उपहार है जो कोई भी व्यक्ति किसी

दूसरे व्यक्ति को दे सकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना की समन्वयक डॉ. अंजू गुप्ता ने

की। डॉ. अंजू ने बताया कि शिविर का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य से एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स

इंडिया एवं सक्षम भारतीय फाउंडेशन के सहयोग से किया गया है। शिविर के प्रति जागरूकता

उत्पन्न करने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों

द्वारा व अन्य विभाग के सहायक प्रोफेसर सहित छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया

गया। रेड क्रॉस सोसायटी की तरफ से सिविल अस्पताल तथा महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज

की टीम द्वारा सहयोग किया गया। सक्षम फाऊंडेशन व एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स फाउंडेशन की टीम

के सदस्य गौरव, शिव कुमार व संजय अरोड़ा द्वारा सहयोग किया गया। इस शिविर में रक्तदान

की 200 यूनिट एकत्रित की गई। शिविर के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकारी अधिकारी

डॉ. विकास, डॉ. विनीता, डॉ. कल्पना, डॉ. नरेंद्र, डॉ. ललित, डॉ. विक्रमजीत सिंह, डॉ.

सुनीता रानी, दलबीर व नरेश उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top