
हरिद्वार, 3 मार्च (Udaipur Kiran) ।औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित लोटस ब्यूटी केयर कंपनी में कार्यरत एक कर्मचारी का शव स्टोर रूम में फांसी के फंदे से झूलता मिला। घटना की सूचना मिलते ही सिडकुल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 46 वर्षीय धर्म सिंह के रूप में हुई है, जो कंपनी में लेबर के तौर पर कार्यरत था। मृतक का दामाद भी इसी कंपनी में कर्मचारी है। आत्महत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।
पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस परिजनों और कंपनी प्रबंधन से भी पूछताछ कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह आत्महत्या है या फिर इसके पीछे कोई और वजह छिपी है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
