West Bengal

जादवपुर कांड के विरोध में छात्रों की हड़ताल, परीक्षा जारी रहने पर सतर्क एसएफआई

कोलकाता और जिलों में छिटपुट प्रदर्शन

कोलकाता, 03 मार्च (Udaipur Kiran) । जादवपुर विश्वविद्यालय की हालिया घटना के विरोध में सोमवार को राज्यभर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में एसएफआई ने छात्र हड़ताल का आह्वान किया। इस आंदोलन में विभिन्न वामपंथी छात्र संगठनों ने भी हिस्सा लिया। हालांकि, परीक्षाओं और साक्षात्कार के कारण जादवपुर विश्वविद्यालय में एसएफआई काफी सतर्कता बरत रही है।

सोमवार सुबह से ही हड़ताल का असर कोलकाता विश्वविद्यालय, प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय समेत कई उच्च शिक्षण संस्थानों में देखा गया। कोलकाता विश्वविद्यालय परिसर में एआईडीएसओ ने पिकेटिंग शुरू की, जबकि प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में वाम छात्र संगठनों का विरोध प्रदर्शन हुआ। वहीं, योगमाया देवी कॉलेज में भी पिकेटिंग की खबर सामने आई।

हालांकि, जादवपुर विश्वविद्यालय में अब तक आंदोलन का खास असर नहीं दिखा। एसएफआई के नेताओं का कहना है कि वे दिन चढ़ने के साथ अपना कार्यक्रम शुरू करेंगे। सोमवार को विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग विभाग के पहले सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है, जबकि चौथे वर्ष के छात्रों के लिए प्लेसमेंट इंटरव्यू भी आयोजित हो रहे हैं। इस कारण एसएफआई नहीं चाहती कि छात्रों की पढ़ाई या नौकरी की प्रक्रिया में कोई बाधा आए।

पहले सेमेस्टर के कुछ छात्र परीक्षा केंद्र में जाकर विरोध दर्ज कराने की योजना बना रहे हैं। कुछ छात्रों यह भी कहना है कि वे परीक्षा में शामिल होकर कक्ष से बाहर आ जाएंगे, यानी परीक्षा नहीं देंगे।

एसएफआई ने स्पष्ट किया है कि उनका विरोध प्रदर्शन विश्वविद्यालय परिसर तक ही सीमित रहेगा ताकि उच्च माध्यमिक परीक्षाओं पर असर न पड़े। सोमवार से ही उच्च माध्यमिक परीक्षा शुरू हुई है, जिसे देखते हुए रविवार को कोलकाता के पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने चेतावनी दी थी कि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी हुई तो कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, सोमवार शाम को वाम छात्र संगठनों ने जादवपुर विश्वविद्यालय मैदान से एक विरोध रैली निकालने का भी आह्वान किया है। यह रैली जादवपुर थाना होते हुए फिर विश्वविद्यालय लौटेगी।

सोमवार सुबह हड़ताल के दौरान पश्चिम मिदनापुर जिले के मिदनापुर कॉलेज में भी तनाव फैल गया। आरोप है कि हड़ताल समर्थकों ने प्रातःकालीन वर्ग के छात्रों को कॉलेज में प्रवेश करने से रोका। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और झड़प की नौबत आ गई, जिसमें कुछ छात्रों के घायल होने की खबर है।

स्थिति को संभालने के लिए मिदनापुर कोतवाली थाना पुलिस ने मोर्चा संभाला। मौके पर पहुंचे पश्चिम मेदिनीपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिनाकी दत्ता ने हालात पर काबू पाया। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top