Uttrakhand

मंगलौर में पुलिस मुठभेड़: दो भाइयों पर फायरिंग करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में गोली लगने से घायल बदमाश

हरिद्वार, 3 मार्च (Udaipur Kiran) । मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दो बदमाश गन्ने के खेत में छिपकर भागने लगे। पुलिस ने कांबिंग अभियान चलाकर दोनों को हथियारों समेत गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार तीनों बदमाश हाल ही में लंढौरा कस्बे में दो भाइयों पर फायरिंग करने के आरोपित हैं, जिसमें इकराम नामक युवक की मौत हो गई थी और उसका भाई ताजिम गंभीर रूप से घायल हुआ था।मामले में पुलिस ने मृतक के जीजा की तहरीर पर तीन नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने मामले का जल्द खुलासा करने के लिए मंगलौर कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया था।

गठित की गई टीम ने बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी और सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, लेकिन टीम को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। बीती देर रात मंगलौर कोतवाली पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार तीन संदिग्ध पुलिस टीम को देखकर पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे। जब पुलिसकर्मियों ने उनको रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया।

जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया, जबकि दो बदमाश मौके से भाग कर गन्ने के खेत में घुस गए, इसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए कांबिंग अभियान चलाकर घेराबंदी करते हुए फरार दोनों बदमाशों को तमंचे के साथ गन्ने के खेत से गिरफ्तार कर लिया। वहीं पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम अंकुश उर्फ रांझा निवासी मुण्डलाना मंगलौर, अभिषेक उर्फ रोबिन निवासी पिपलेडा थाना खतौली मुजफ्फरनगर, हाल ग्राम मुण्डलाना मंगलौर बताया। वहीं घायल बदमाश की पहचान सनी उर्फ प्रशान्त निवासी मुण्डलाना मंगलौर के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों बदमाशों के कब्जे से एक मोटर साइकिल, 3 देशी तमंचे, जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ पूर्व में भी मंगलौर कोतवाली और अन्य थानों में हत्या के प्रयास, लूट, डकैती समेत अन्य धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top