शिमला, 3 मार्च (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला के पगोग नाला में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासियों ने शव को नाले में बहता हुआ देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद थाना सदर से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार शव बुरी तरह शत-विक्षत स्थिति में मिला जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शव पानी में बहकर दूर से आया हो सकता है। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह कोई दुर्घटना है, आत्महत्या का मामला है या फिर इसमें किसी प्रकार की आपराधिक साजिश शामिल है।
शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर दिखाया, लेकिन अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल शव को आईजीएमसी शिमला के शवगृह में सुरक्षित रखा गया है और पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति का कोई परिजन या परिचित लापता है तो वे तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
