Chhattisgarh

गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही वैन में लगी आग, दूसरे वाहन में हुआ बच्चे का जन्म

गर्भवती महिला  अपने बच्चे के साथ

सरगुजा,3 मार्च (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम लब्ज़ी खजूरी ढोडी में रविवार शाम के समय गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर निजी वैन के माध्यम से प्रसव हेतु लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था। इसी दौरान लखनपुर नगर के संजय वस्त्रालय के पास वैन का इंजन गर्म होकर आग लग गई । इधर प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला ने वैन में बच्चे को जन्म दे दिया । जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गर्भवती महिला अंजू कुजूर पति जयप्रकाश एक्का (20) ग्राम लवजी खजूरी ढोडी मायका में रहने गई रविवार 2 मार्च की शाम शाम करीब 4 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। परिजनों ने गांव के मितानिन से संपर्क कर महतारी एक्सप्रेस वाहन को बुलाने संपर्क किया गया, किन्तु महतारी एक्सप्रेस वाहन की सुविधा नहीं मिलने पर प्रसव पीड़ा से तड़प रही गर्भवती महिला अंजू कुजूर को परिजनों ने कांवर के सहारे लगभग 500 मीटर सड़क तक लाए। उसके बाद वैन के माध्यम से प्रसव हेतु गर्भवती महिला को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था, जैसे ही लखनपुर प्रतीक्षा बस स्टैंड के समीप संजय वस्त्रालय के पास वहां पहुंची वैन में आग लग गई । इधर प्रशव पीड़ा से तड़प रही महिला को मितानिन और परिजनों की मदद से दूसरी वैन में सुरक्षित प्रसव कराया गया। स्थानीय नगरवासी संजय गुप्ता और जितेंद्र गुप्ता की मदद से लखनपुर अस्पताल में फोन कर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों के के अनुसार जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) /तरुण अम्बष्ट

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top