Chhattisgarh

कोरबा नवनिर्वाचित महापौर व पार्षदों के शपथ ग्रहण की तैयारियां अंतिम चरण में

कोरबा नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण की तैयारिया अंतिम चरण में

कोरबा, 2 मार्च (Udaipur Kiran) । नवनिर्वाचित महापौर संजू देवी राजपूत एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण हेतु कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयुक्त आशुतोष पांडे ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारी का निरीक्षण किया एवं त्रुटि रहित रूप से समस्त आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम कोरबा की नवनिर्वाचित महापौर संजू देवी राजपूत एवं नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण 3 मार्च सोमवार को दोपहर 2 बजे सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित किया गया है, जिसकी तैयारियां अब अंतिम चरण में है । प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं कोरबा जिला प्रभारी मंत्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री लखन लाल देवांगन तथा अतिथि के रूप में कोरबा सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल , रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया तथा पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम अपनी गरिमामयी उपस्थित प्रदान करेंगे। निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने कार्यक्रम स्थल का सघन रूप से निरीक्षण किया एवं तैयारियो को अंतिम रूप देने व त्रुटि रहित तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर मंच व्यवस्था , बैठक व्यवस्था , मंच संचालन व्यवस्था , अतिथियों के लिए ग्रीन रूम व प्रसाधन व्यवस्था , शपथ ग्रहण मंच , नवनिर्वाचित पार्षदों की बैठक व्यवस्था (पार्षद दीर्घा ) पेयजल व स्वल्पाहार व्यवस्था , चलित शौचालय एवं साफ सफाई जैसी व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए त्रुटिरहित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top