Madhya Pradesh

मंदसौरः सांसद गुप्ता के प्रयासों से त्यौहारों पर मिली संसदीय क्षेत्र को स्पेशल ट्रेन की सौगात

सांसद गुप्ता के प्रयासों से त्यौहारों पर मिली मंदसौर संसदीय क्षेत्र को स्पेशल ट्रेन की सौगात

मंदसौर, 2 मार्च (Udaipur Kiran) । सांसद सुधीर गुप्ता की सक्रियता के चलते त्यौहारों मद्देनजर संसदीय क्षेत्रवासियों को स्पेशल ट्रेनों की सुविधा मिलने जा रही है। होली त्यौहार के दौरान यात्रियों की संख्या में होने वाली वृद्धि को देखते हुए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। दक्षिण मध्य रेलवे ने काचीगुडा और मदार के बीच विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। जिसका ठहराव संसदीय क्षेत्र के मंदसौर, नीमच व जावरा में होगा जिससे क्षेत्र के यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा।

सांसद गुप्ता ने रविवार को बताया कि विशेष रेल सेवा 07701 काचीगुडा से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.50 बजे मदार पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 और 16 मार्च 2025 को चलेगी। ट्रेन जावरा 5 बजकर 20 मिनिट, मंदसौर 6.20 और नीमच 7.15 बजे पहुंचेगी। वापसी की यात्रा पर, ट्रेन 07702 मदार से 16.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.00 बजे काचीगुडा पहुंचेगी। यह सेवा 13 और 18 मार्च 2025 को चलेगी। विशेष ट्रेनें मार्ग में मल्काजगिरी, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बसर, धमार्बाद, मुदखेड, नांदेड़, पूर्णा, बासमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, शेगांव, मलकापुर, बरहानपुर, खंडवा, रानी कमलापति, सीहोर, उज्जैन, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद और अजमेर सहित कई स्टॉप पर रुकेंगी। ये स्टॉपेज दोनों दिशाओं में बनाए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top