CRIME

प्राइमरी का अध्यापक हुआ लापता, पिता ने दर्ज कराई गुमशुदगी

प्राइमरी का अध्यापक हुआ लापता, पिता ने दर्ज कराई गुमशुदगी

हमीरपुर, 02 मार्च (Udaipur Kiran) । रविवार को उरई के शांति नगर मुहल्ला निवासी श्यामकरन पुत्र जयदीन ने अपने पुत्र जीतू की गुमशुदगी थाना बिवांर में दर्ज कराई है।बताया कि उसका पुत्र बिवांर थाना क्षेत्र के गलिहामऊ प्राथमिक विद्यालय में इंचार्ज प्रधान अध्यापक पद पर कार्यरत है ,जो मौजूदा समय मे बिवांर के हीरान्दन इंटरकालेज में परीक्षा ड्यूटी कर रहा है। बताया कि बीते शनिवार के दिन सुबह पारी की ड्यूटी करने के बाद वह डाक जमा करने मुस्करा बीआरसी गया था ,जिसने शाम पांच बजे अपनी पत्नी से बात भी की और कहा कि वह शाम छः बजे तक घर लौट आएगा ,लेकिन अभी तक न ही लौटा है और उसका फोन भी बन्द है। गुमशुदा अध्यापक के पिता ने बताया कि उसके पुत्र की शादी बीते साल 2021 में हुई थी उसका दो साल का पुत्र भी है।बताया कि वह रोजाना उरई से आना-जाना करता था ,लेकिन छानी गांव में एक कमरा भी किराए पर लिये हुए था , अगर कभी लेट हो गया तो वह वहीं रुक जाता था। थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने रविवार को बताया कि गुमशुदगी दर्ज की गई है ,सीडीआर निकलवाकर उसकी आखिरी लोकेशन पता लगाई जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top