गुरुग्राम, 2 मार्च (Udaipur Kiran) । निगम चुनाव में वोट डालने के लिए मतदाताओं को प्रेरित तो खूब किया गया। सोशल मीडिया पर भी दिनभर उन्हें पे्रेरित करने के लिए संदेश डाले जाते रहे, लेकिन रविवार को निकाय चुनाव में गुरुग्राम के मतदाता या तो घरों से नहीं निकले। जो घरों से निकले भी तो उन्होंने मतदान में कोई रुचि नहीं दिखाई।
सामान्य दिन में अगर चुनाव होता तो सरकार छुट्टी घोषित करती। चुनाव रविवार को तो हुआ, लेकिन लोगों ने रविवार को मतदान करने से दूरी बनाए रखी और भीड़ सडक़ों पर ही रही। चुनावी माहौल कम ही नजर आया। कुल मिलाकर गुरुग्राम निगम क्षेत्र में मतदान करने के लिए लोगों में उत्सुकता नहीं दिखाई दी। हालांकि निगम चुनाव में प्रचार तो खूब हुआ, लेकिन लोगों को वोटिंग स्टेशन तक पहुंचाना मुश्किल भरा काम रहा। बहुत से लोगों को यह भी नहीं पता चला कि उनका मतदान केंद्र कौन सा है। उनके पास कोई वोटिंग पर्ची तक देने नहीं पहुंचा।
(Udaipur Kiran)
