Madhya Pradesh

ग्वालियरः कलेक्टर ने छात्रावासों का किया औचक निरीक्षण, बालिकाओं के साथ बैठकर किया दोपहर का भोजन

कलेक्टर ने छात्रावासों का किया औचक निरीक्षण

– छात्रावासों के बच्चों का हर माह स्वास्थ्य परीक्षण कराने और कम्प्यूटर लैब स्थापित करने के दिए निर्देश

ग्वालियर, 02 मार्च (Udaipur Kiran) । रविवार की छुट्टी के दिन छात्रावास की कुछ बालिकाएं खेल रहीं थीं तो कुछ पढ़ाई कर रहीं थीं। इसी बीच कलेक्टर रुचिका चौहान छात्रावास की व्यवस्थाओं की वस्तुस्थिति जानने पहुँच गईं। अपने बीच कलेक्टर को पाकर एक बारगी बालिकाएं अचंभित हुईं। इसके बाद खुलकर बातचीत की। यहाँ बात हो रही है शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर बालिका छात्रावास तारागंज की, जिसके औचक निरीक्षण के लिए कलेक्टर रविवार की दोपहर पहुँचीं थीं। इसी कड़ी में उन्होंने गोल पहाड़िया स्थित शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास का निरीक्षण भी किया।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने बालिकाओं से छात्रावास की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। साथ ही उनके साथ बैठकर दोपहर का भोजन भी किया। उन्होंने इस छात्रावास की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। इसी तरह उन्होंने बालक छात्रावास गोल पहाड़िया के बच्चों से भी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। बच्चो ने छात्रावास की व्यवस्थायें बेहतर बताईं।

इन छात्रावासों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने दोनों छात्रावासों में निवासरत बच्चों का हर माह स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। साथ ही सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग राकेश गुप्ता को निर्देश दिए कि छात्रावास में कम्प्यूटर लैब, डायनिंग टेबल एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिये एस्टीमेट तैयार कराएँ। उन्होंने छात्रावास में अक्षय ऊर्जा विभाग के माध्यम से सोलर सिस्टम लगवाने के निर्देश भी इस अवसर पर दिए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top