नाहन, 02 मार्च (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला के भाजपा मंडल संगड़ाह की कार्यकारिणी का गठन हो गया है । मंडल अध्यक्ष बलबीर ठाकुर ने बताया कि नई कार्यकारिणी में सुनीता ठाकुर, राजेंद्र राणा, जगत शर्मा और अनिल कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया है जबकि सुंदर शर्मा और सतीश ठाकुर को मंडल का महासचिव बनाया गया है।
उन्होंने बताया की मंडल कार्यकारिणी के गठन के दौरान संगड़ाह मंडल के सभी क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को ध्यान में रखते हुए मंडल कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है । उन्होंने उम्मीद जताई कि मंडल कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी मंडल और पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करेंगे और संगड़ाह मंडल भाजपा को और मजबूत करने के लिए अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
