
नालंदा, 02 मार्च (Udaipur Kiran) ।भारतीय डाक विभाग नालंदा मंडल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 09 से 15 वर्ष आयु तक के छात्र-छात्राओं के लिए “अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को कन्या मध्य विद्यालय कमरुद्दीन गंज में किया गया।
प्रतियोगिता का मुख्य विषय कल्पना करो कि तुम महासागर हो । किसी को यह पत्र लिखो, जिसमें यह समझाओ कि वे तुम्हारी अच्छी देखभाल क्यों और कैसे करें ।”यह प्रतियोगिता(रविवार) को सुबह 10.30 बजे से 11.30 बजे तक आयोजित की गई I जिसमें जिले के कई विद्यालयों के लगभग 366 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।
उक्त बातों की जानकारी नालंदा के डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने दी ,उन्होंने बताया कि इस तरह के पत्र लेखन का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पत्र लेखन कला को निखारना एवं बच्चों के बीच प्रतियोगिता की प्रतिस्पर्धा जागृत करना है।ताकि उनका मानसिक विकाश हो।
———–
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
