Madhya Pradesh

गुना में नई नवेली दुल्हन का फिल्मी स्टाइल में अपहरण, दुल्हे से मारपीट कर लड़की को गाड़ी में बैठाया

गुना में नई नवेली दुल्हन का फिल्मी स्टाइल में अपहरण

गुना, 2 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के गुना में नेशनल हाइवे- 46 पर रविवार सुबह फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने नई नवेली दुल्हन का अपहरण कर लिया और दूल्हे पर जानलेवा हमला कर फरार हो गए। दूल्हा दुल्हन को लेकर अशोकनगर से राजस्थान के सवाई माधोपुर जा रहा था। इसी दौरान रूठियाई के पास उनकी गाड़ी रुकवाकर दुल्हन का अपहरण कर लिया गया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे है। हालांकि, अब अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी है।

घटना धरनावदा थाना क्षेत्र के देहरी गांव के पास की है। राजस्थान के सवाई माधोपुर के रहने वाले विक्रम नायक की शादी अशोकनगर की रहने वाली एक युवती से हुई थी। शनिवार को राजस्थान से बारात आई थी। शनिवार रात शादी की रस्में हुईं। रविवार सुबह दूल्हा अपनी दुल्हन को विदा कराकर अशोकनगर से राजस्थान के लिए कार से निकला। दूल्हे ने बताया कि रविवार सुबह 9:30 बजे वह अशोकनगर से निकले। लगभग 10:30 बजे वह नेशनल हाईवे 46 पर गुना जिले के रूठियाई इलाके में पहुंचे। यहां एक स्कॉर्पियो कार उनकी कार के सामने आकर अचानक रुकी। उसमें से कुछ लोग उतरे। उन्होंने चाकू से गाड़ी की खिड़की के कांच तोड़ दिए। इसके बाद दूल्हे को नीचे उतारा और उसके साथ मारपीट की। उन्होंने दुल्हन को नीचे उतारा और अपनी कार में बिठाकर फरार हो गए। इतना ही नहीं बदमाशों गाड़ी के टायर भी पंचर कर दिए। दूल्हे ने पुलिस को सूचना दी। मामले की सूचना मिलते ही रूठियाई चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल, पुलिस हाइवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। वहीं इस घटना को प्रेम-प्रसंग से भी जोड़ा जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top