Uttrakhand

प्रगतिशील महिला किसानों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मिलेगा सम्मान

कृषि मंत्री गणेश जोशी

देहरादून, 2 मार्च (Udaipur Kiran) । इस वर्ष पहली बार राज्य की प्रगतिशील महिला किसानों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सम्मानित करेंगे। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आज बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों को सम्मान समारोह की तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए।कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का चयन कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कृषि एवं संबंधित विभागों के अधिकारियाें को समन्वय स्थापित कर आवश्यक पत्राचार सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।मंत्री ने बताया कि यह प्रदेश का पहला अवसर होगा जब कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं को सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। बैठक में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार, जैविक उत्पाद बोर्ड के एमडी विनय कुमार, और बागवानी मिशन के निदेशक महेंद्र पाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top