Bihar

दो प्रतिष्ठानों में डकैती मामले में एसपी खुद कर रहे मॉनिटरिंग,कोताही बरतने वाले अधिकारी नपेंगे

अररिया फोटो:एसपी अंजनी कुमार

अररिया, 02 मार्च (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज में शुक्रवार शाम को मद्य प्रतिष्ठानों में हुए भीषण डकैती मामले की मॉनिटरिंग खुद एसपी अंजनी कुमार कर रहे हैं।कांड की समीक्षा और हरेक दिन की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा खुद एसपी अंजनी कुमार कर रहे हैं।

मामले को लेकर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के साथ फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह से कांड को लेकर प्रगति रिपोर्ट ली जा रही है।यह जानकारी एसपी अंजनी कुमार ने रविवार को फारबिसगंज थाना में खुद दी।

उन्होंने बताया कि मामले को लेकर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,अपर थानाध्यक्ष आदित्य किरण,एसआई राजनंदिनी सिन्हा, अमरेन्द्र कुमार सिंह,राजा बाबू पासवान अमित राज और टाइगर मोबाइल के सशस्त्र बल सिपाही राजू कुमार सिंह और दीपू कुमार के साथ एक एसआईटी का गठन किया गया है।जिसके द्वारा मामले को लेकर सराहनीय सकारात्मक प्रयास जारी है।

एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि घटना के दिन की समीक्षा की जा रही है और ड्यूटी के दौरान गश्ती टीम और अन्य के द्वारा कोताही बरतने की बात भी सामने आ रही है।जिसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिला में योगदान दिए एक महीने से अधिक का समय हो गया है।लेकिन पुलिस अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं ला रहे हैं।लापरवाही की बात भी सामने आ रही है और ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले ऐसे पुलिस अधिकारियों की भी लिस्ट तैयार की जा रही है और जल्द ही उनलोगों के खिलाफ भी कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

एसपी ने बताया कि फारबिसगंज में दो प्रतिष्ठानों में डकैती मामले में भी कुछ पुलिस अधिकारी और जवानों की लापरवाही की बात सामने आई है,जिसके खिलाफ भी कड़ा एक्शन लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि जिले में विभिन्न थाना में तैनात पुलिस अधिकारियों और बलों सख्त हिदायत दी गई है कि वे अपने काम में किसी तरह को कोताही नहीं बरते,अन्यथा अब सीधे एक्शन होगा।एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि एससी एसटी थाना के थानाध्यक्ष पवन पासवान और सिपाही अमृता कुमारी के खिलाफ एक्शन से सबों को सबक ले लेना चाहिए।

उल्लेखनीय हो कि एससी एसटी थाना के तत्कालीन था पवन पासवान छुट्टी से बिना वापस लौटे ही थाना दैनिकी में सिपाही अमृता कुमारी से अपनी उपस्थिति फोन कर दर्ज करवा लिया था।रात में एसपी के द्वारा निरीक्षण के दौरान थानेदार की अनुपस्थिति पर जब उनका लोकेशन लिया गया तो उनका लोकेशन मधेपुरा आया था।जिसके बाद एसपी ने एससी एसटी थाना के थानाध्यक्ष पवन पासवान और सिपाही अमृता कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top