Jammu & Kashmir

नगरोटा उपचुनाव: अनिल शर्मा ने चुनाव प्रचार शुरू किया, एसआरओ-43 के दुरुपयोग का लगाया आरोप

जम्मू,, 2 मार्च (Udaipur Kiran) । ऑल जम्मू एंड कश्मीर पंचायत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने नगरोटा विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। उन्होंने राजनीतिक दलों पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वो एसआरओ-43 नीति का राजनीतिक लाभ उठाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे केवल विधायकों और सांसदों के परिवारों को फायदा हो रहा है, जबकि आम जनता इससे वंचित रह रही है। शर्मा के अनुसार, नगरोटा में 3,600 से अधिक एसआरओ-43 मामले लंबित हैं, लेकिन नेता इन मामलों को हल करने के बजाय अपने करीबी लोगों को फायदा पहुंचाने में लगे हैं।

बिजली विभाग और परिवहन निगम के वे कर्मचारी, जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाई, उनके परिवार आज भी न्याय के लिए भटक रहे हैं।

पर्यटन स्थलों जैसे कोल कंडोली मंदिर, सुरिनसर झील, माथवार तीर्थ स्थल को बढ़ावा देने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं हुआ। जिंदराह का एकमात्र डिग्री कॉलेज मात्र दो कमरों से चल रहा है, जबकि नया भवन बनने के बावजूद अनुपयोगी पड़ा है। नगरोटा में सब-डिवीजन और जिंदराह को तहसील बनाने के वादे अभी तक अधूरे हैं।

अनिल शर्मा ने आरोप लगाया कि नगरोटा में राजनीतिक संरक्षण प्राप्त माफिया अवैध खनन में लिप्त हैं। वे जेसीबी और बड़ी मशीनों से प्राकृतिक संसाधनों की लूट कर रहे हैं, जबकि स्थानीय लोगों को नदी से रेत और पत्थर निकालने तक की अनुमति नहीं है। विकास, पारदर्शिता और भ्रष्टाचारमुक्त शासन का वादा किया । जनता से अपील की कि वे इस बार सही उम्मीदवार को चुनें और राजनीतिक अवसरवादियों को सबक सिखाएँ।

अनिल शर्मा इस चुनाव को नगरोटा के लिए बदलाव का मौका बता रहे हैं और पारदर्शी शासन के लिए लड़ाई लड़ने की बात कर रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता इस चुनाव में क्या निर्णय लेती है और क्या वाकई नगरोटा को एक नई दिशा मिलती है।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top