
कोलकाता, 02 मार्च (Udaipur Kiran) । कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय में शनिवार को हुई अशांति और शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु पर कथित हमले के सिलसिले में पुलिस ने एक छात्र को हिरासत में लिया है। शनिवार की अशांति के बारे में जादवपुर पुलिस स्टेशन में पांच प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। उनमें से तीन वेबकूपा की तरफ से दर्ज कराए गए हैं। वेबकूपा (वेस्ट बेंगॉल कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी प्रोफेसर्स एसोसिएशन) ने सरकारी संपत्ति की तोड़फोड़ और आगजनी सहित विभिन्न आरोपों के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दूसरी ओर, परिसर में लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में छात्रों की ओर से भी एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बीच शनिवार की अशांति के बाद रविवार सुबह जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर का माहौल तनावपूर्ण रहा।
उल्लेखनीय है कि रात में भी परिसर में तनाव बरकरार रहा। जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि तृणमूल समर्थित कार्यकर्ता संगठन ‘शिक्षाबंधु’ के कार्यालय में आग लगी जिससे तनाव और बढ़ गया।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा
