Haryana

जींद के जुलाना व सफीदों में मतदान जारी

मतदान के लिए लाइन में लगे मतदाता।
मतदान केंद्र का निरीक्षण करते हुए डीसी व एसपी।

जींद, 2 मार्च (Udaipur Kiran) । नगर पालिका जुलाना के लिए रविवार को मतदान सुचारू रूप से जारी है। वहीं सफीदों में भी वार्ड नंबर 14 के लिए उपचुनाव के लिए मतदाता मतदान कर रहे हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई थी।

350 पुलिस कर्मचारियां की तैनाती की गई थी। इसके अलावा जुलाना से आने-जाने वाले हर रास्ते पर नाकाबंदी की गई है। जींद-रोहतक मार्ग पर, देवरड़ रोड पर, मालवी फाटक पर, गोहाना की तरफ जाने वाले रास्ते पर, पुराना बस स्टैंड व पुराने बस स्टैंड पर पुलिस ने नाके लगाए गए थे।

मतदान के लिए 14 मतदान केंद्र बनाए गए थे। रविवार सुबह आठ बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई और सायं छह बजे तक जारी रहेगी। जुलाना में एक, दो, तीन बूथों को संवेदनशील बूथ बनाया गया है। प्रत्येक बूथ पर चार पुलिस कर्मचारी की नियुक्ति की गई है।

चुनाव की निष्पक्षता को लेकर डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसपी राजेश कुमार ने जुलाना का दौरा किया और चुनाव अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न हो। चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top