RAJASTHAN

बाड़मेर : ट्रक में घुसी कार, दो की मौत

Accident

बाड़मेर, 2 मार्च (Udaipur Kiran) ।

बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे-68 पर महादेव पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार इटियॉस कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। इस दुर्घटना में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े।

रात करीब 11 बजे हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही एसपी नरेंद्र सिंह मीना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू कराया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाया। मृतकों के शवों को बाड़मेर जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट किया गया, जबकि घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार सवार तीनों लोग हैलीबर्टन कंपनी के कर्मचारी थे और कंपनी के यार्ड की ओर जा रहे थे। मृतकों की पहचान विल्सन गोंसाल्वे (54) निवासी पालघर, महाराष्ट्र और निखिल दुबे निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। दोनों लोग कंपनी के टेक्निकल विंग में कार्यरत थे। घायल युवती कंचल सोनी (22) अहमदाबाद की रहने वाली है और वह भी कंपनी के टेक्निकल विंग में कार्यरत है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद पेट्रोल पंप और आसपास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े। वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने भी बचाव कार्य में सहयोग किया और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top