
उज्जैन, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश के अपर मुख्य सचिव संजय शुक्ला ने सिंहस्थ-2028 के लिए प्रचलित कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्टर सभाकक्षा में शनिवार को ली। उन्होंने कहाकि अधिकतम निर्माण कार्य ब्रिज कार्पोरेशन के तहत है,ऐसे में इस विभाग के कार्यो को स्थानांतरित करने के लिए निगमायुक्त को निर्देश दिए। ताकि सारे कार्य समय पर पूर्ण हो सके। बैठक में उन्होंने निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए बिंदुवार प्रश्न किए ओर अधिकारियों से जवाब भी मांगा। कहाकि यदि कहीं भी कोई समस्या हो तो बताएं,काम समय सीमा में होना ही चाहिए।
बैठक में संभागायुक्त संजय गुप्ता, प्रभारी कलेक्टर जयति सिंह, मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार श्रीराम तिवारी, ईएनसी- पीएचई श्री सिंगोरिया, निगमायुक्त आशीष पाठक और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में श्री शुक्ला ने निर्देश दिए कि सिहस्थ-2028 के निर्माण कार्यों के लिए विशेष प्रयास करने लिए एक-एक मिनिट कीमती है। निर्माण कार्यों में तेज गति से काम किया जाए। समय सीमा मे कार्य पूर्ण किए जाए। इसके लिए विशेष प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यो को पूर्ण करने के लिए अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय होंगी। सिहस्थ के निर्माण कार्यो की दिन- प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट रखी जाए।
भुगतान को लेकर निगमायुक्त को दिए निर्देश
श्री शुक्ला ने निगमायुक्त आशीष पाठक को निर्देश दिए कि सभी निर्माण एजेंसियों का भुगतान समय पर हो, इसके लिए एक सॉफ्टवेयर डेवलप करवाएं। इसके लिए मध्यप्रदेश विद्युत मंडल की कार्य प्रणाली को समझें। जो कार्य नियमित चलने वाले है, उनके लिए एक दिनांक सुनिश्चित करें जिस पर उनका भुगतान हो जाए। यदि किसी प्रकार का कोई समस्या है,तो उसका समाधान करने के लिए भी व्यवस्था करें।सभी निर्माण लागत में जीएसटी , संचालन और प्रबन्धन के अलग से बजट का उल्लेख हो, ताकि हर वर्ष उसके लिए राशि का प्रावधान किया जा सके।
ग्राण्ड होटल के संबंध में चर्चा करें पर्यटन विभाग से
ग्रांड होटल के संबंध में चर्चा करते हुए श्री शुक्ला ने निर्देश दिए कि इसके लिए पर्यटन विभाग के साथ बैठक कर अलग से कार्य योजना बनाएं। इसी प्रकार रेलवे के संबंधित कार्यों के लिए प्रति माह रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक करें। आगे जो भी सिहस्थ बैठक आयोजित हो रही हैं,उसमें रेलवे के अधिकारियों को अनिवार्य रूप से बुलवाया जाए। सभी कार्यो के लिए टाइमलाइन सुनिश्चित करें।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
