
अजमेर, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार शाम को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती पूर्व मंत्री डॉ. रघु शर्मा की कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने डॉ. शर्मा से मुलाकात कर बीमारी व उपचार के बारे में जानकारी ली। देवनानी ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि डॉ. शर्मा के उपचार में कोई कमी नहीं छोड़ी जाए। डॉ. शर्मा को हार्ट में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल सामरिया, अधीक्षक डॉ. अरविन्द खरे सहित कार्डियोलॉजी विभाग के चिकित्सक उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
