Jharkhand

झारखंड आम बजट से पहले उठी गोला में फूड इंडस्ट्रियल पार्क निर्माण की मांग

अमित साहू

रामगढ़, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । झारखंड सरकार आम बजट पेश करने वाली है। इससे पहले रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड में फूड इंडस्ट्रियल पार्क निर्माण की मांग उठी है। फेडरेशन ऑफ़ झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू ने शनिवार को एक प्रेस बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य की अबुवा सरकार आगामी आम बजट में किसानों को समृद्ध बनाने की दिशा में कदम उठाती है तो यह बेहद सराहनीय पहल होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से किसानों को काफी उम्मीद है। आगामी पेश होने वाले आम बजट में किसानों को आत्मनिर्भर, समृद्ध एवं सशक्त बनाने की दिशा में प्रावधान होना चाहिए। अगर कृषि प्रधान क्षेत्र गोला में फूड इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण होता है तो किसानों को उपज का उचित भाव मिलेगा। साथ ही साथ इंडस्ट्रियल पार्क के अंदर में छोटे-छोटे कोल्ड चेन की स्थापना भी होनी चाहिए। इससे किसान आने वाले समय में फल, सब्जी सहित किसी प्रकार के कृषि उत्पाद को सुरक्षित रख पाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top