Madhya Pradesh

लश्कर क्षेत्र की बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार जारी रहेगाः मंत्री कुशवाह

बस्तियों में कन्याओं से कराया सड़कों का भूमि पूजन

– मंत्री कुशवाह ने ग्वालियर वार्ड – 49 की विभिन्न बस्तियों में कन्याओं से कराया सड़कों का भूमि पूजन

ग्वालियर, 01 मार्च (Udaipur Kiran) । लश्कर क्षेत्र की बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार जारी रहेगा। इसके लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शहरों की पिछड़ी बस्तियों के विकास के लिए लगातार धन उपलब्ध करा रही है। यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कही। कुशवाह शनिवार को शहर के वार्ड – 49 की विभिन्न बस्तियों की गलियों में सड़क निर्माण कार्यों का भूमि पूजन करने पहुँचे थे।

मंत्री कुशवाह ने इस अवसर पर कन्या पूजन किया और कन्याओं से ही सड़कों का भूमि पूजन कराया। कायाकल्प योजना के तहत वार्ड-49 में स्थित लश्कर क्षेत्र के अंतर्गत मुड़कटो बीजासेन माता मंदिर, काला सैयद तारागंज, हारकोटा सीर व हरिअन्ना की पायगा क्षेत्र की गलियों में लगभग 52 लाख रुपये की लागत से यह सड़के बनाई जायेंगी। सड़कों के भूमि पूजन कार्यक्रम में भगतजी प्रेम नारायण झा तथा सतीश बोहरे, रमेश सेन व नरेश पुरूषवानी सहित अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top