नाहन, 01 मार्च (Udaipur Kiran) । पांवटा साहिब में होली मेले की तैयारियां जोरों पर हैं लेकिन झूले की नीलामी न होने के कारण नगर परिषद को बड़ा झटका लगा है। नगर परिषद ने इस बार झूले और प्लॉट की नीलामी दरों में 10% की कटौती की थी ताकि ज्यादा व्यापारी टेंडर प्रक्रिया में शामिल हो सकें, लेकिन इसके बावजूद कोई भी व्यापारी नीलामी में भाग नहीं लिया।
एसडीएम पांवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नगर परिषद होली मेले को शानदार बनाने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। हालांकि व्यापारियों की अनुपस्थिति के कारण झूले की नीलामी नहीं हो सकी। अब नगर परिषद ने 3 मार्च को दोबारा टेंडर प्रक्रिया आयोजित करने का निर्णय लिया है, ताकि झूले की नीलामी पूरी हो सके और मेले की तैयारियां समय पर पूरी की जा सकें।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
