Chhattisgarh

हिंदी विषय के साथ बारहवीं बोर्ड की परीक्षा शुरू, पहले दिन 37 छात्र रहे अनुपस्थित

शिवसिंह वर्मा शासकीय उमावि से परीक्षा दिलाकर निकलते हुए विद्यार्थी।

धमतरी, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के 82 केंद्रों में बारहवीं बोर्ड की परीक्षा एक मार्च से शुरू हुई। पहले पेपर में कुल 7212 उपस्थित और 37 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल रहा।

धमतरी जिले में हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा एक मार्च शुरु हो गई है। जिसमें धमतरी ब्लाक के 25, कुरुद के 27, मगरलोड के 14 और नगरी के 16 सहित 82 केंद्रों में सुबह नौ बजे से परीक्षा शुरू हुई। पहले पेपर में कुल 7249 दर्ज छात्रों में 7212 उपस्थित और 37 छात्र अनुपस्थित रहे। जिले में कहीं भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। शिवसिंह वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी के परीक्षा केंद्र से 12 वीं बोर्ड की परीक्षा देकर निकले छात्र काफी खुश नजर आए। अधिकांश छात्रों ने प्रश्नपत्र को सरल बताया।

प्रश्नपत्र 80 नंबर का था। परीक्षा में पेरिस ओलंपिक में भारत, प्रदूषण वैश्विक चुनौती, मीठे वचन तें सुख उपजत चहुं ओर और साइबर की घातक दुनिया के शीर्षक पर निबंध, राज्य में रिक्त सरकारी पदों पर शीघ्र भर्ती शुरू कर शिक्षित बेरोजगारी दूर करने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखने, टीवी चैनलों पर प्रसारित समाचारों के प्रकार लिखो-सहित अन्य प्रश्न पूछे गए। धमतरी डीईओ टीआर जगदल्ले ने बताया कि हिंदी विषय के साथ बारहवीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई। जिले में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई। कहीं भी नकल प्रकरण नहीं बना।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top