
हरिद्वार, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के निर्देशन तथा इंडियन रेडक्रॉस सचिव डाॅ.नरेश चौधरी के संयोजन में भूकंप जैसी आपदा के दौरान किये जाने वाले राहत व बचाव अभियान की मॉकड्रिल की गयी। मॉकड्रिल में स्वयंसेवकों ने अपने दायित्व निर्वहन का अभ्यास किया और तैयारियों को परखा।
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जब भी कोई दैवीय, प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं से जनमानस प्रभावित हुआ है। इंडियन रेडक्रॉस स्वयंसेवकों ने आगे रहकर जनमानस को उत्कृष्ट एवं समर्पित सेवा दी है, जिसका उदाहरण गत वर्षाे में आई कोविड-19 जैसी वैश्विक आपदा तथा 2013 में केदारनाथ जैसी भयानक आपदा भी है। डा.नरेश चौधरी ने बाताया कि आपदा की मॉकड्रिल के तहत रेड क्रॉस स्वयंसेवकों ने अनेक तरह के चुनौती पूर्ण अभ्यास किये। मॉकड्रिल के दौरान इंडियन रेडक्रॉस स्वयंसेवकों में मुख्य रूप से दिशा विश्वकर्मा, आंचल भैसोडा, हिमानी बिष्ट, ईशिता चौहान, अफसीन ईराम, शानिया सिद्दकी, लायबा नूर, शिवानी रावत, प्रतीक्षा गंगवार, प्रियांशी मलियान एवं पूनम आदि स्वयंसवेक शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
