
रामगढ़, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र में डकैतों ने फिल्मी स्टाइल में एक ट्रक लूट की घटना को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाई और लूट की घटना के चार घंटे के बाद ही ट्रक को बरामद कर लिया। इस दौरान एक डकैत को भी गिरफ्तार करने में सफल रही। इस मामले की जानकारी शनिवार को रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया कि ट्रक ड्राइवर रियाज अंसारी पतरातू थाना क्षेत्र के तिलैयाटांड़ में किराए के मकान में सोया हुआ था। इसी दौरान शुक्रवार की देर रात एक बजे पांच अपराधी उसके घर में घुसे। उन लोगों ने पिस्तौल का भय दिखाकर रियाज से ट्रक संख्या (जेएच 19 ए 3611 )का जीपीएस निकलवाया।
लुटेरों ने रियाज का मोबाइल और रुपए छीन लिए। ड्राइवर का हाथ बांधकर उसे एक किलोमीटर दूर आरोही ढाबा, डाडिडीह तक ले जाया गया और उसे वही उतार दिया गया। वहां से लुटेरे ट्रक लेकर चले गए। रियाज अंसारी जब घर पहुंचा तो उसने दूसरे का मोबाइल लेकर ट्रक मालिक को सूचना दी। जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली पतरातू एसडीपीओ पवन कुमार, इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार, थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता के नेतृत्व में छापेमारी शुरू की गई।
पुलिस ने चार घंटे के अंदर ही उस ट्रक को चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत छलटा पुल के पास पकड़ा। उस ट्रक पर तीन लोग सवार थे, जिनमें से एक अपराधी आयुष कुमार को पुलिस पकड़ सकी। दो लोग अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। आयुष पतरातू थाने के रोचाप गांव का ही रहने वाला है। उसने बताया कि ट्रक पर तीन लोग थे और दो व्यक्ति ग्लैमर मोटरसाइकिल से उसे एस्कॉर्ट कर रहे थे। पुलिस ने उस मोटरसाइकिल का भी पीछा किया, तो अपराधी बाइक छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने वह बाइक (जेएच 02 एम 9134) को भी जब्त किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
