
यमुनानगर, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले की पुलिस चौकी खेड़ी लक्खा सिंह क्षेत्र में मोटरसाइकल सवार तीन बदमाशों ने एक कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसके चलते कार के शीशे चकनाचूर हो गए। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। बदले में कार चालक सवार ने भी बदमाशों पर फायरिंग की। बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया कर जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिला पुलिस उप अधीक्षक आशीष चौधरी ने शनिवार को बताया कि खेड़ी लक्खा सिंह निवासी शेर सिंह ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि वह अपने पिता के साथ सरस्वती नगर स्कूल से बच्चों के प्रमाण पत्र लेकर कार में घर आ रहा था। जब वह गांव सतगौली के नजदीक पहुंचकर लघु शंका के लिए रुका तो अचानक से मोटरसाइकल पर आए तीन बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे कार के शीशे चकनाचूर हो गए। शेर सिंह ने भी अपने बचाव में बदमाशों पर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी, जिस पर बदमाश सरस्वती नगर की और फरार हो गए।
जिला पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि यह मामला अलग नजर आ रहा है और इसका पहले हुई खेड़ी लक्खा सिंह शराब कारोबारी फायरिंग से कोई संबंध नहीं दिखाई नहीं दे रहा है। फायरिंग से मिले मौके पर पिस्ताेल के खाली खोल देशी मिले है। पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस हर तरह के नजरिए से जांच में जुटी है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग
