Uttrakhand

टकनौर क्षेत्र में अवरूद्ध गंगोत्री हाईवे को खोलने में जुटा बीआरओ

झाला गांव तक विद्युत आपूर्ति हुई  बहाल।।
झाला गांव तक विद्युत आपूर्ति हुई  बहाल।।
झाला गांव तक विद्युत आपूर्ति हुई  बहाल।।

उत्तरकाशी, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । टकनौर क्षेत्र में अवरूद्ध गंगोत्री हाईवे को बीआरओ खोलने व क्षतिग्रस्त बिजली की ट्रांसमिशन लाइनों की मरम्मत करने में जुट गया है।दाेपहर बाद तक गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुक्खी तक यातायात हेतु खोल दिया गया है और झाला गांव तक विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

इधर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने हिमपात से प्रभावित गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने में जुटे सीमा सड़क संगठन के साथ ही सीमांत उपला टकनौर क्षेत्र में बिजली, पानी एवं संचार सुविधाओं की बहाली के काम में जुटे विभागों व संगठनों के प्रयासों की सराहना की। कहा है कि हिमाच्छादित क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं को सुचारू बनाये रखने के काम को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाय।

जिला आपातकालीन परिचान केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद मुख्यालय व जनपद के समस्त तहसील क्षेत्रों तथा गंगोत्री – यमुनोत्री धाम में मौसम साफ है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी तक यातायात हेतु सुचारू है और डबरानी से सुक्खी टॉप तक डबरानी पुल, सोनगाड सहित अनेक स्थानों पर अवरूद्ध सड़क को भी खोल दिया गया है। डबरानी से सुक्खी टॉप तक सुरक्षा के दृष्टिगत फिलहाल फोर-बाई-फोर वाहनों को नॉनस्किड चेन के साथ ही आवागमन की सलाह दी गई है।

सुक्खी टॉप से गंगोत्री तक बर्फबारी के कारण अवरुद्ध सड़क को खोलने के लिए बीआरओ के द्वारा विभिन्न स्थानों पर जेसीबी व लोडर मशीनों को काम पर जुटाया गया है। इस क्षेत्र में सड़क खोलने का काम प्रगति पर है। यूपीसीएल ने भी सोनगाड सहित अन्य स्थानों पर क्षतिग्रस्त लाइनों की मरम्मत कर झाला गांव तक बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी है और विद्युतकर्मी झाला से हर्षिल क्षेत्र तक लाइनों की मरम्मत का काम में जुटे हैं। क्षेत्र की संचार सेवाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए भी संचार कंपनी की एक टीम हर्षिल क्षेत्र के लिए रवाना की गई है।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top