
राजगढ़, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । राजगढ़ कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम छगोेड़ा रोड़ से घेराबंदी कर ओमनी कार सवार युवक को पकड़ा और उसके कब्जे से साठ लीटर कच्ची अवैध शराब जब्त की वहीं आरोपित के कब्जे से पुराने ट्रक कटिंग के मामले में माल बरामद किया गया।
थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती ने शनिवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम छगोड़ा रोड़ से घेराबंदी कर मारुति ओमनी कार क्रमांक आरजे 14 यूएफ 2599 को पकड़ा, तलाशने पर वाहन से साठ लीटर कच्ची शराब मिली। पुलिस ने मौके से वाहन चालक कैलाश (33)पुत्र भैरुलाल तंवर निवासी सुआहेड़ी थाना भोजपुर को गिरफ्तार किया। पूछताछ पर आरोपित से ट्रक कटिंग के मामले माल बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 12 हजार रुपए कीमती कच्ची शराब, घटना में प्रयुक्त दो लाख रुपए कीमती ओमनी कार, दस हजार रुपये की मूंग दाल जब्त कर आरोपित के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
