Madhya Pradesh

झाबुआ: राजस्व समाधान शिविर में 461 आवेदनों का मौके पर ही किया गया निराकरण

आदिवासी इलाके में आयोजित शिविर

झाबुआ, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । राजस्व के लम्बित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण किए जाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को जिले की 12 ग्राम पचायतों में एक साथ विशेष राजस्व समाधान शिविर का आयोजन किया गया। मिली जानकारी अनुसार आयोजित शिविरों में कुल 521 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 461 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।

आयोजित शिविर के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी अनुसार शासन की मंशा अनुसार आम जन को राजस्व से संबन्धित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जिला कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार जिले के प्रत्येक राजस्व न्यायालय क्षेत्र के अंतर्गत जिले में शनिवार 01 मार्च 2025 को 12 ग्राम पचायतों में विशेष राजस्व समाधान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर द्वारा सभी 12 ग्राम पंचायतों में बी-1 वाचन कराया जाकर कुल 34 फौती नामान्तरण के आवेदनों का त्वरित निराकरण कर कार्यवाही पूर्ण की गई। जिले में कुल 521 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 461 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा

Most Popular

To Top