Assam

बरपेटा रोड में भयानक सड़क हादसा: 3 युवकों की मौके पर मौत

बरपेटा रोड में भयानक सड़क हादसे में मारे गए 3 युवकों की की तस्वीरें।

बरपेटा (असम), 01 मार्च (Udaipur Kiran) । बरपेटा रोड में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इन घटनाओं से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

पुलिस द्वारा शनिवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहला हादसा बरपेटा रोड के मिशन रोड पर बीती देर रात को हुआ, जहां अभि मोदक नामक युवक बाइक से नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे की दीवार से जा टकराया। इस दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद सौरभ मोदक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले बरपेटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में गुवाहाटी रेफर कर दिया गया।

दूसरा हादसा जामतल चौक के पास भी बीती देर रात को राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर हुआ, जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से बंगाईगांव जिले के आबादी इलाके के साहानुल अली (18) और मालेक उद्दीन (19) की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक एक डीलर से नई केटीएम बाइक खरीदकर बरपेटा रोड से अपने घर लौट रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ।

घटनाओं की सूचना मिलते ही बरपेटा रोड पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बरपेटा मेडिकल कॉलेज भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। इन दर्दनाक हादसों से पूरे बरपेटा रोड में शोक का माहौल बना हुआ है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top