
लखनऊ, 01 मार्च (Udaipur Kiran) । बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रविवार (02 मार्च) को लखनऊ स्थित राज्य मुख्यालय में पार्टी पदाधिकारियों की एक बड़ी बैठक आयोजित की है। इसमें देशभर के राज्यों के पार्टी के सभी प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
बसपा ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इसमें बताया गया है कि पार्टी अध्यक्ष मायावती रविवार को 11 बजे पार्टी कार्यालय में बैठक करेंगी। इसमें पिछली बैठक में पार्टी संगठन एवं जनाधार को बढ़ाने के लिए दिए गए कार्यां की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही आगे की रणनीति पर भी विचार किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / दीपक
