HEADLINES

रोहतक : सड़क किनारे सूटकेस में मिला कांग्रेस महिला कार्यकर्ता का शव

रोहतक, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । कस्बा सांपला समीप राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर सड़क के किनारे सूटकेस में मिला शव एनएसयूआई की महिला कार्यकर्ता का था। मृतका राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में विशेष रूप से शामिल रही थी। कांग्रेस विधायक ने हत्या की जांच एसआईटी से करवाने की मांग की है। पुलिस ने युवती से रेप की भी आशंका जताई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार शनिवार करीब बारह बजे लोगों ने सड़क किनारे एक सूटकेस पड़ा देखकर सांपला पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूटकेस खोल कर देखा तो करीब 20 साल की एक युवती का शव मिला था। पुलिस का कहना कि मृतका की पहचान हो गई है और उसके परिजनों को बुलाया गया है। यह शव एक महिला कांग्रेस कार्यकर्ता का है।

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सांपला थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का पता चल पाएगा। जांच के लिए तीन टीम गठित की गई हैं। पुलिस का अनुमान हैं की गला दबाकर हत्या की गई हैं। पुलिस ने यह भी संदेह जताया है कि हो सकता है कि युवती के साथ रेप भी किया गया हो। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी।

इस घटना के बाद कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि युवती कांग्रेस कार्यकर्ता रही है। उसकी हत्या की जांच के लिए एसआईटी गठित की जाए।

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top