Uttar Pradesh

वन क्षेत्र में अवैध कटान, डीएफओ ने बीट इंचार्ज को किया निलंबित

मीरजापुर, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । हलिया वन क्षेत्र अभयारण्य में अवैध रूप से की गई लकड़ी कटान की घटनाओं पर कड़ा संज्ञान लेते हुए डीएफओ तापस मिहिर ने बीट इंचार्ज रामदास को निलंबित कर दिया है। साथ ही, मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है, जो मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण कर रही है।

हलिया वन रेंज के सगरा और मटिहरा वन क्षेत्र में कई दिनों से अवैध कटान की शिकायतें मिल रही थीं। इसे गंभीरता से लेते हुए रेंजर हलिया ने दो लोगों के खिलाफ वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर कटे हुए पेड़ों की गणना शुरू कर दी है ताकि नुकसान का सही आकलन किया जा सके।

वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्र ने बताया कि अवैध कटान में संलिप्त दो लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वन विभाग की टीम आगे की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top