Uttar Pradesh

हाथरस में कार्रवाई से खनन माफियाओं के छूटे पसीने

कार्रवाई से खनन माफियाओं के छूटे पसीने

हाथरस, 01 मार्च (Udaipur Kiran) । खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कुरसंडा से जेसीबी को पकड़ते हुए सीज करने की कार्रवाई की गई है। इन कार्रवाईयाें से खनन माफियाओं के पसीने छूट रहे हैं।

दो दिन पूर्व एसडीएम संजय कुमार को कुरसंडा में खनन की सूचना मिली थी। तत्काल एसडीएम गांव पहुंचे और एक जेसीबी को खनन करते पकड़ लिया। कुरसंडा में जिस जगह अवैध रूप से खनन किया जा रहा था, वहां की पैमाइश कराई गई। यहां से करीब 20 घन मीटर तक अवैध खनन का पता चला है। इसकी रिपोर्ट संबंधित अधिकारी को भेज दी गई है।

खनन पर कार्रवाई काे लेकर एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि खनन माफियाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है। कोई भी व्यक्ति खनन के संबंध में उनके नंबर पर सूचना दे सकता है। उसका नाम, पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि खनन के मामले में एसडीएम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। पिछले दिनों भी उन्हाेंने अवैध रूप से खनन में लिप्त कई वाहनों को पकड़ा था।

—————–

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top