Haryana

रोहतक में डॉक्टर की लापरवाही, टेटनेस की बजाए लगाया रेबीज इंजेक्शन

डॉक्टर की लापरवाही की जानकारी देते बच्चे के परिजन

देर रात बच्चों की बिगड़ी हालत, निजी अस्पताल में कराया भर्ती

रोहतक, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला सिविल अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही सामने आई है, करीब 12 साल के बच्चे को हाथ में लोहे की कील लगने की वजह से उसे टेटनस का इंजेक्शन लगाना था , लेकिन डॉक्टर की लापरवाही के चलते उसे रेबीज का इंजेक्शन लगा दिया।

टीका लगने कुछ समय बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी, बाद में परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों ने इस संबंध में सीएमओ को शिकायत दी है और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

शुक्रवार शाम को आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले नव्य को हाथ में लोहे की कील लग गई थी, परिजन उसे सिविल अस्पताल लेकर गए जहां पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने टेटनेस का टीका लगाने की बजाय, रेबीज का टीका लगा दिया। देर रात बच्चे की तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे निजी अस्पताल में लेकर गए और सिविल अस्पताल के डॉक्टरों की सीलीप दिखाई तो पता चला कि बच्चे को रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया है।

इसके बाद परिजन सिविल अस्पताल पहुंचे और इस बारे में शिकायत दी, लेकिन डॉक्टर ने अनसुना कर दिया। इसके बाद परिजनों ने सीएमओ को शिकायत देकर मामले की जांच करने को कहा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top