Haryana

फरीदाबाद : बैंक मैनेजर के घर लूट करने वाले तीन गिरफ्तार

बैंक मैनेजर के घर लूटपाट करने वाले आरोपित

फरीदाबाद, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में एचडीएफसी बैंक में कार्यरत एक महिला मैनेजर के घर में चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने पहले इलाके की रेकी की और फिर घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, धीरज (29), साहनबाज (24) और नीतीश (19) नाम के तीनों आरोपी पहले इलाके में रेकी करते थे और फिर मौका देखकर चोरी को अंजाम देते थे। इस बार भी उन्होंने महिला बैंक मैनेजर के घर की रेकी की और दूसरे दिन सुबह 6 बजे पीछे के रास्ते से घर में घुस गए। किचन से चाकू उठाकर महिला को धमकाया और गहने व नकदी लूटकर फरार हो गए। चूंकि महिला घर में अकेली थी, इसलिए डर के कारण उसने सभी कीमती सामान उन्हें सौंप दिया। चोरी की शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की। वारदात के बाद मुख्य आरोपी धीरज मध्य प्रदेश भाग गया था, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। वहीं, साहनबाज और नीतीश को फरीदाबाद से ही गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चोरी का ज्यादातर सामान बरामद कर लिया है। एसीपी मोनिका ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इस मामले में भी हमारी टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top