BUSINESS

तुहिन कांत पांडेय ने सेबी चेयरमैन का कार्यभार संभाला

सेबी चेयरमैन का कार्यभार संभालते तुहिन कांत पांडेय

मुंबई/नई दिल्ली, 01 मार्च (Udaipur Kiran) । तुहिन कांत पांडेय ने पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के 11वें चेयरमैन के तौर पर अपना कार्यभार संभाल लिया। अबतक वित्त सचिव के रूप में कार्य कर रहे आईएएस अधिकारी पांडेय को केंद्र सरकार ने गुरुवार को सेबी का चेयरमैन नियुक्त किया था।

तुहिन कांत पांडेय शनिवार को दोपहर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) व्यापारिक जिले में स्थित सेबी के मुख्यालय पहुंचे। इसके बाद उन्‍होंने कार्यभार संभाला। उन्होंने माधबी पुरी बुच की जगह ली है, जिनका तीन साल का कार्यकाल शुक्रवार को समाप्त हो गया। पांडेय के कार्यभार संभालने के अवसर पर माधवी पुरी बुच मौजूद नहीं थीं, जो अस्वस्थ बताई जा रही हैं। बुच हाल ही में कथित हितों के टकराव को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चा में रही हैं।

सेबी के सभी चार पूर्णकालिक सदस्यों-अश्विनी भाटिया, अमरजीत सिंह, अनंत नारायण और कमलेश वार्ष्णेय ने सेबी मुख्यालय में तुहिन कांत पांडेय का स्वागत किया। पांडेय को तीन साल के लिए सेबी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। पांडेय 1987 बैच के ओडिशा कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top