Uttar Pradesh

यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र में मिली बड़ी लापरवाही, जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

निरीक्षण करते जिलाधिकारी

कानपुर, 01 मार्च (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आयोजित हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के सम्बंध में पतारा स्थित किसान औद्योगिक इंटर कालेज में परीक्षा सेंटर का जायजा लिया। इस दौरान स्कूल प्रबंधक की बिना नंबर प्लेट की कार स्कूल परिसर में खड़ी मिली। साथ ही डियूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी नदारद मिले। जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं। परीक्षाओं को पारदर्शिता से सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन की बड़ी जिम्मेदारी भी है। जिसे लेकर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह समय-समय परीक्षा सेंटरों की समीक्षा भी कर रहे हैं। वह आज पतारा स्थित किसान औद्योगिक इंटर कालेज पहुंचे। जहां उन्होंने स्कूल प्रबंधक की बिना नंबर प्लेट की कार खड़ी पाई। जिसे देखकर उन्होंने कहा कि परीक्षा के समय विद्यालय परिसर में केंद्र व्यवस्थापक और परीक्षा से जुड़े अधिकारियों की ही मौजूदगी होनी चाहिए। साथ ही परीक्षा के दौरान किसी भी अव्यवस्था से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है लेकिन यहां पर कोई भी पुलिसकर्मी नहीं मिला। जिसे देख डीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर की।

उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में डीसीपी ध्यान दें। जो भी पुलिसकर्मी अपनने दायित्व का पालन नहीं कर रहे हैं। उन पर ध्यान देते हुए कार्रवाई करें। साथ ही ड‍िस्ट्र‍िक इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल (डीआईओएस) को यहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कहा है। ताकि परीक्षा सेंटरों में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो सकें।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top