HimachalPradesh

एचआरटीसी चालक-परिचालक संघ ने दी चक्का जाम की चेतावनी

शिमला, 01 मार्च (Udaipur Kiran) । हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) के चालक-परिचालकों ने लंबित वित्तीय भत्तों की अदायगी न होने पर सरकार और निगम प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को यूनियन ने निगम मुख्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार को चेतावनी दी कि यदि 6 मार्च तक ओवरटाइम और अन्य वित्तीय लाभ नहीं दिए गए तो प्रदेशभर में चक्का जाम किया जाएगा।

यूनियन ने प्रदेशभर में जन जागरण अभियान छेड़ रखा है, जिसमें कर्मचारियों को उनकी लंबित मांगों के बारे में जानकारी दी जा रही है। यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि सरकार समय रहते उनकी मांगों को पूरा नहीं करती तो 6 मार्च के बाद आगामी रणनीति तय की जाएगी और बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

65 माह से नहीं हुआ रात्रि ओवरटाइम भुगतान

एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के कोषाध्यक्ष पदम सिंह ठाकुर ने बताया कि निगम के चालकों और परिचालकों को बीते 65 महीनों से रात्रि ओवरटाइम का भुगतान नहीं किया गया है। इस मुद्दे को लेकर कई बार सरकार से गुहार लगाई गई, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकला। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने 12 अक्टूबर को पीटरहॉफ से घोषणा की थी कि 50 करोड़ रुपये ओवरटाइम और 9 करोड़ रुपये मेडिकल भत्तों के लिए जारी किए जाएंगे और यह राशि 31 दिसंबर से पहले कर्मचारियों को मिल जाएगी।

इसके बाद यूनियन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से ओक ओवर में मुलाकात भी की थी, जिसमें उन्होंने जल्द ही 15 करोड़ रुपये जारी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक यह धनराशि जारी नहीं हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top