CRIME

टोल राशि के विवाद में की जमकर तोड़फोड़, बूथ छोड़ कर भागे टोलकर्मी

चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा में टोल बूथ पर बदमाशों ने की तोड़ फोड़।

चित्तौड़गढ़, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के निंबाहेड़ा उपखंड क्षेत्र में आने वाले धीनवा टोल पर शुक्रवार शाम को टोल राशि को लेकर विवाद हो गया। वैन के आए आरोपिताें और इनके साथियों ने टोल नाके पर जम कर तोड़फोड़ की। यहां तक टोल बूथ के सर्वर रूम तक को नुकसान पहुंचाया। हमले से डरे टोलकर्मी बूथ छोड़ कर मौके से भाग छूटे। इस संबंध में निंबाहेड़ा सदर थाने में आरोपिताें के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज करवाया है। पुलिस सीसी टीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ जिले में निम्बाहेड़ा-मंगलवाड स्टेट हाइवे पर सदर थाना इलाके में धीनवा गांव के पास आरएसआरडीसी का टोल बूथ हैं। यहां पर शुक्रवार देर शाम एक वैन चालक और उसके साथी पहुंचे। यहां बीत पर बैठे टोलकर्मी ने टोल राशि मांगी। इस पर वैन में सवार आरोपिताें ने टोल राशि देने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर यहां विवाद हो गया। टोल कर्मी ने बिना टोल चुकाए यहां से वाहन चालक के जाने की जिद्द पर टोल के सुपरवाइजर को बुलाया। इस पर वैन चालक ने भी अपने किसी परिचित को मोबाइल कर मौके पर बुलाया। इसके कुछ ही देर बाद लट्ठ और सरिए आदि लेकर एक दर्जन युवक मौके पर पहुंच गए। यहां टोलकर्मियों ने हथियार बंद लोगों को देख तत्काल माजरा समझ अपनी जान बचा कर मौके से भाग निकले। इधर, आरोपिताें ने आते टोल बूथ पर तोड़ फोड़ शुरू कर दी। सरिए, लठ आदि से टोल बूथ के कांच फोड़ कर तोड़ फोड़ की गई। यहां तक कि आरोपित सर्वर रूम में भी घुस गए, जहां पर भी तोड़ फोड़ की गई। आरोपिताें ने टोल प्लाजा में जमकर तोड़फोड़ की और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। इसके बाद आरोपित मौके से भाग छूटे। तोड़ फोड़ की सूचना तत्काल निंबाहेड़ा सदर थाने दी गई। साथ ही आरएसआरडीसी यूनिट उदयपुर के परियोजना अधिकारी लोकेश कुमार मीणा को टोलकर्मियों ने सूचित कराया। इस पर टोल मैनेजर की सहायता से सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। यहां थाने पर दी गई रिपोर्ट में आरोपिताें के खिलाफ सरकारी संपत्ति के नुकसान हमला करने सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। प्रार्थी की और से नामजद रिपोर्ट थाने पर दी गई है। निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस सीसी टीवी फुटेज के आधार पर आरोपिताें को नामजद कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top