
श्रीनगर, 01 मार्च (Udaipur Kiran) । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 45 घंटे से अधिक समय के बाद यातायात के लिए रास्ता साफ कर दिया गया है। दोपहर करीब 1 बजे यात्री वाहनों और मालवाहक वाहनों सहित फंसे हुए वाहनों को राजमार्ग पर जाने की अनुमति दे दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि दोनों तरफ से फंसे हुए वाहन अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। डीएसपी ट्रैफिक राष्ट्रीय राजमार्ग सुरिंदर पाल सिंह ने बताया कि फंसे हुए वाहनों को फिलहाल जाने की अनुमति दी गई है। उन्होंने यात्रियों को सलाह दी की राजमार्ग पर अपनी यात्रा शुरू करने से पहले यातायात कंट्रोल रूम से संपर्क कर लें।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
