
भागलपुर, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के मध्य विद्यालय जगदीशपुर में शनिवार को नागरिक सुरक्षा, आपदा तैयारी तथा आपातकालीन प्रतिक्रिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने को लेकर विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस पर बाल प्रेरक, ईको तथा यूथ क्लब के छात्रों द्वारा आपदा प्रबंधन से जुड़े जानकारी देते हुए विभिन्न आपदाओं से संबंधित मॉक ड्रिल किया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने कहा कि वैसे प्रत्येक शनिवार को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार में अलग-अलग आपदाओं के बारे जानकारी तथा मॉक ड्रिल किया जाता है। इस गतिविधि से छात्र आपदा के समय कम से कम जोखिम हो, इसके लिए प्रशिक्षित होते हैं। इस अवसर फोकल शिक्षक बिन्दु कुमारी तथा अविनाश सरोज के साथ शिक्षक नवल किशोर पंजियारा, प्रतिमा मिश्रा, अंजुम रागीब अहसन, शाहिना खातून, नीरज कुमार, कौशिल्या कुमारी सहित सभी शिक्षक छात्र छात्राओं को सहयोग कर रहे थे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
