CRIME

इडेन गार्डेंस के सामने से अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

बंदूक और गिरफ्तार आरोपित

कोलकाता, 1 मार्च (Udaipur Kiran) ।

कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार रात इडेन गार्डेंस के पास से एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। आरोपित की पहचान 21 वर्षीय मोहम्मद अरशद के रूप में हुई है, जो गार्डनरीच थाना क्षेत्र के श्यामलाल लेन का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक सिंगल शटर बंदूक और एक कारतूस बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 8 बजे मैदान थाना क्षेत्र के गोष्ठ पाल सरणी में अरशद को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से बंदूक और कारतूस मिला। जब पुलिस ने उससे हथियार के बारे में पूछताछ की, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। न ही वह इस बात का कोई वैध प्रमाण दिखा पाया कि हथियार उसका ही है।

पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में लेकर अवैध हथियार रखने के आरोप में मामला दर्ज किया। अब जांच की जा रही है कि यह हथियार अरशद के पास कैसे पहुंचा और क्या इसके पीछे किसी बड़े हथियार तस्करी गिरोह का हाथ है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इस मामले का संबंध किसी आपराधिक गतिविधि से तो नहीं है।

गौरतलब है कि कोलकाता में हाल के दिनों में अवैध हथियारों की बरामदगी के मामले बढ़े हैं। ऐसे में पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या शहर में कोई नया गिरोह सक्रिय हो गया है। फिलहाल अरशद से पूछताछ जारी है और पुलिस इस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top